बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बखरी,निज संवाददाता। मुख्य बाजार स्थित रेलवे ढाला पर रविवार को पैनल में आई तकनीकी खराबी के कारण करीब 45 मिनट तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढाला बंद होने के बाद जब काफी देर तक फाटक नहीं खुला तो लोगों में अफरातफरी मच गई। मोटरसाइकिल, ऑटो, बस और ट्रक समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे। भीड़ के बीच कई यात्रियों को पैदल ही रेलवे फाटक पार करना पड़ा। सूचना मिलने पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और पैनल की खराबी को दुरुस्त करने में जुट गए। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद फाटक खोला गया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से ऐसी तकनीकी खराबियों को समय रहते दूर करने और स्थायी समाधान की मांग की है...