कटिहार, सितम्बर 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। तीनघरिया रेलवे ढाला के समीप रविवार को ओवरलोड मक्का ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक की जान तो बच गई, लेकिन ट्रैक्टर पर लदा मक्का बिखर गया। बताया जा रहा है कि ओवरलोडेड होने के कारण यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने गोदाम से ट्रैक्टर पर मक्का लोड कर रैक प्वाइंट ले जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के कारण कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर रैक प्वाइंट पर मक्का लाने वाला ट्रैक्टर ओवरलोड रहता है, जिससे दुर्घटना होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...