औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- बड़ेम थाना पुलिस ने गुरुवार की रात सोन नगर-गढ़वा रेलखंड के सलैया स्टेशन के पास परसा गांव के सामने रेलवे ट्रैक से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि सलैया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने शव की सूचना दी थी। घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान बड़ेम थाना क्षेत्र के ओबीपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अरविंद सिंह के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत ट्रेन के झटके से हुई प्रतीत होती है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...