दुमका, नवम्बर 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जसीडीह-दुमका रेलखंड पर बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप एक 22 वर्षीय मजदूर युवक का शव रेलवे पटरी से रविवार को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बिपन मंडल (22वर्ष) पिता स्वर्गीय कारू मंडल, जरमुंडी नीचे बाजार वार्ड संख्या 07, दुर्गा मंदिर मुहल्ला निवासी के रूप में की गई है। थाना पुलिस के द्वारा लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिपन मंडल जरमुंडी मुख्यालय के पास स्थित चावल गोदाम में दैनिक मजदूरी का काम करता था। शनिवार की शाम को उसकी विधवा मां ने किसी बात पर उसे डांट दिया था। जिसके बाद वह घर से निकल गया था। तड़के सुबह उसकी सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक से बरामद हुई। बता दें कि बिपन के पिता कारू की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो जाने के बाद घर की माली हालत ठीक नहीं थी। ...