लातेहार, नवम्बर 19 -- चंदवा प्रतिनिधि। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर टोरी जंक्शन और पूर्वी रेलवे समपार फाटक के बीच पोल संख्या 184/1099 ए के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। आशंका जताई जा रही है की उसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव को भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में सुरक्षित रख दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अनुमान है कि मृतक किसी चलती ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...