गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। रेलवे स्टेशन अमेठी पर गाड़ियों के आने के समय भीड़ लग जाती है। उस समय अधिकांश यात्री रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर दो और एक पर आते जाते हैं। स्टेशन पर कार्यरत रेलवे पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है। मंगलवार को दोपहर बाद ट्रेन आने की सूचना जब मिली तब प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे यात्री नियमों को दरकिनार कर रेलवे ट्रैक पारकर प्लेटफार्म नंबर दो पर गए। प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली गाड़ी से उतरने वाले अधिकांश लोग रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आए। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया लोगों को ट्रैक से न आकर ओवरब्रिज से आने के लिए कहा जाता है। लेकिन अधिकांश लोग नहीं मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...