फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- शिकोहाबाद में डाउनलाइन खंबा नंबर 1211/10 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शिशुपाल (32) पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला भीमसेन थाना शिकोहाबाद गुरुवार की रात बाजार से घर लौट रहा था। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...