सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत सोमवार दोपहर लगभग दो बजे खड़िया रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की मंशा से लेटे एक अधेड़ की जान मौके पर पहुंची पुलिस ने बचा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली की खड़िया निवासी संतोष केशरी पुत्र गोपाल केशरी रेलवे की पटरी पर आत्महत्या की मंशा से जाकर लेटा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच ट्रैक पर आ रही ट्रेन को रूकवाया और उसको समझा बुझाा कर थाने लायी। थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने बताया कि कुछ दूर पर आ रही ट्रेन को रोकवाया गया। तत्पश्चात उक्त अधेड़ को पटरी से हटाया और समझाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की सहायता की प्रशंशा करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के कारण आक्रोश में था और आत्महत्या पर उतर आय...