उरई, जनवरी 25 -- उरई। इकलासपुरा रेलवे क्रासिंग पर एक वृद्ध ने जान देने का प्रयास किया। वह रेलवे ट्रैक पर लेट गया। गनीमत रही कि पायलट ने देख लिया और सतर्कता के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका। हालांकि सूचना पर आरपीएफ टीम के दारोगा देशराज सिंह, हेड कांस्टेबल बीके पाल मौके पर पहुंचे और वृद्ध को थाने लाए। यहां परिजनों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। वह टहलने के बहाने से घर से निकला था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है। रविवार को कानपुर से झांसी जा रही मालगाड़ी जैसे ही उरई सरसौखी स्टेशन के इकलासपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची, तभी पायलट ने एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख लिया। दूर से हार्न बजाने के बाद जब वह नहीं हटा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका गया। वॉकी टॉकी से मामले की ...