अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर बुधवार देर रात हादसा टल गया। एक युवक का मां और पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। गुस्से में युवक जान देने के लिए अचानक रेलवे ट्रैक पर लेट गया। मौके पर मौजूद यात्रियों और जीआरपी कर्मियों की सतर्कता से हादसा टल गया। रात करीब 12 बजे हुई इस घटना में मां और पत्नी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जीआरपी कर्मियों ने युवक को समझाकर ट्रैक से हटाया और बाद में परिजनों के साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि युवक नशे में धुत था। विवाद के बाद इस तरह का कदम उठाया। समय रहते उसे रोक लेने से दुर्घटना होने से बच गई। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत अलीगढ़। दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात एक युव...