हापुड़, जुलाई 27 -- थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगभग तीन बजे मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सिखेड़ा निवासी 45 वर्षीय हुक्म सिंह पुत्र रामदास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन फाटक संख्या 60 सी रेलवे ट्रैक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...