मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार युवक और वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने वृद्ध के शव की पहचान कर ली है। जबकि, युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पड़री के पहाड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर सुबह एक 80 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। ट्रैक के बगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने ट्रैक पर शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। आस-पास के लोगों से शव की पहचान पड़री के भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी 80 वर्षीय केदार पाल के रूप में की। पुलिस की सूचना पर मृत वृद्ध के परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चरा रहे थे। बकरी चराते समय वह रेलवे ट्रैक पार करने लगे, उसी समय अपलाइन पर ट्रेन आ गई। ट्रेन से कटकर उनक...