बस्ती, जून 14 -- बस्ती, हिटी। बस्ती व गोविन्दनगर स्टेशन के बीच ट्रेन से कटे युवक का शव मिला। गोरखपुर लखनऊ रेल खंड मार्ग पर कोतवाली थानाक्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज से वाल्टरगंज के बीच शुक्रवार को मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सिर धड़ से अलग था। मौके पर वाल्टरगंज, कोतवाली पुलिस के साथ ही आरपीएफ की टीम भी पहुंची। मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई है। चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए जिले के सभी थानों, आसपास के जिलों के थानों में फोटो भेजकर प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिनाख्त का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...