फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने बल्लभगढ़ स्थित रेलवे ट्रैक से एक विवाहिता का शव बरामद किया है। उसकी पहचान यूपी के अलीगढ़ निवासी शिल्पी के रूप में हुई है। उसकी शादी 11 महीने पहले ही हुई थी। पुलिस शिल्पी के पिता की शिकायत पर उसके पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के छावला निवासी राम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी शिल्पी की शादी 13 मार्च 2024 को अंकित निवासी ग्राम चिरौलिया, दाउद खां जिला अलीगढ़ के साथ की थी। शादी में उपहार के तौर पर कई सामान दिए थे। उनका आरोप है कि बेटी की शादी के मात्र तीन महीने अंदर की ससुराली दहेज मांगने लगे और शिल्पी को प्रताड़ित करन...