अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर के लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह अमंगल रहा। अयोध्या रोड के बैरमपुर बरवां मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की खबर से नागरिकों में दहशत फैल गई। शुक्रवार की सुबह थाना कोतवाली अकबरपुर के बैरमपुर बरवां के रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा गया। शव सबसे पहले अलख भोर में साढ़े तीन बजे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने देखा। चालक ने आरपीएफ पोस्ट अकबरपुर को सूचना दी। चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी थाना अकबरपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल सिविल पुलिस के कार्य क्षेत्र में होने के नाते राजकीय रेलवे पुलिस ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे अकबरपुर कोतवाली के उप निरीक्षक राकेश खरवार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद...