प्रयागराज, नवम्बर 17 -- नैनी। करछना यार्ड के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पाई गई। ट्रैक मैन की सूचना पर छिवकी जीआरपी ने सोमवार को शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया। रेलवे ट्रैकमैन रेहान खान ने सोमवार सुबह ट्रैक की गश्त कर रहा था। उसी दौरान करछना यार्ड के पास उसकी नजर ट्रैक के समीप एक लाश पर पड़ी तो उसने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में छिवकी जीआरपी पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना के पिपराव गांव निवासी अवधेश सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान अपने भाई दिनेश सिंह (35) पुत्र दयाशंकर सिंह के रूप में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...