घाटशिला, जनवरी 29 -- बुधवार को गालूडीह रेलवे फ्लेटफॉर्म संख्या-4 के समीप डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल सिंह के रूप में की गई है। वह जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस नें शव को ट्रैक से बरामद कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन गालूडीह पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह नागपुर से जमशेदपुर आ रहे थे। संभावना जतायी जा रही है वह किसी ट्रेन से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस पूरे मामले में समाजसेवी कालीराम शर्मा ने काफी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...