सोनभद्र, मार्च 1 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहरौल गांव के समीप शनिवार सुबह 32 वर्षीय ऑपरेटर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए निकले लोग शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोहरौल निवासी 32 वर्षीय लालमन भारती उर्फ सोनू पुत्र सालिकराम बीना परियोजना खदान के एक निजी ओबी कंपनी में वोल्वो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार दूसरी पाली की ड्यूटी कर रात लगभग नौ बजे ड्यूटी से लौट कर साथियों के साथ पार्टी किया। देर रात रेलवे ट्रैक पार करने से ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका लोगों ने जताई गई है। मृतक के तीन बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल के साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...