गंगापार, नवम्बर 5 -- करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव के सामने मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और ग्रामीणों से संपर्क कर उसकी पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...