गंगापार, नवम्बर 26 -- करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर शाम करीब नौ बजे एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर मृतक की पहचान और घटना की परिस्थितियों का सुराग जुटाने में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...