सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर परसरामपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की उम्र 50 से 55 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...