उरई, नवम्बर 24 -- उरई। रेलवे सुरक्षा बल का आपरेशन सेवा अभियान सार्थक साबित हो रहा है। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर आजमगढ़ एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। रेलवे ट्रैक पर घायल पडे़ युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर आरपीएफ ने जान बचाई। आरपीएफ की मानें तो उरई भुआ मध्य के पास रेलवे ट्रैक पर रोहित निवासी ग्राम पटना थाना इटावा जिला सिद्धार्थ नगर घायल हालत में मिला। ट्रैकमेन कमलेश की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। वहीं, पूछताछ में उसने बताया कि भीड़ अधिक होने से गाड़ी के पायदान पर बैठा था, तभी संतुलन बिगड़ने से टे्रन से गिर पड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि आपरेशन सेवा के माध्यम से रेलवे के उदेदश्य को पूरा िकया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...