गाजीपुर, जुलाई 29 -- कठवामोड़। नोनहरा थाना क्षेत्र शकरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर नोनहरा थाना क्षेत्र के नोनहरा कस्बा निवासी 30 वर्षीय अरविंद कनौजिया पुत्र मुनीलाल कनौजिया सोमवार की शाम को घायल हालत में मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को पिलर संख्या 120 के पास उठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण पारिवारिक कलह से जान देने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...