रायबरेली, जनवरी 25 -- रायबरेली। रायबरेली प्रयागराज रेल मार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाभेला गांव के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने के लिए भदोखर थाने को निर्देशित किया गया है। पुलिस को दिए गए निर्देश में उल्लेख किया गया है कि सोमवार उक्त रेलवे क्रॉसिंग की ओर आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से निकल जाए जिससे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...