गंगापार, नवम्बर 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके पहले पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव का शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक ने नीले कलर का जैकेट पहना हुआ था। पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है, पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...