हरदोई, नवम्बर 26 -- मल्लावां। थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर और अटवारा चकोला के बीच खंभा संख्या 58/11 के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आकर महिला की कटकर मौत हो गई। उपनिरीक्षक महमूद आलम ने आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताते हैं कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि शव को पहचान के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...