सासाराम, सितम्बर 30 -- नोखा। आरा-सासाराम रेल खंड के गढ़नोखा स्टेशन के पास अज्ञात महिला का दो भागों में कटा शव पुलिस ने मंगलवार सुबह बरामद किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस बल पहुंच शव को क़ब्ज़े में लेकर लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन, पहचान नहीं होने के उपरांत पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम भेज दिया गया। पुलिस शव की तस्वीर जिले के अन्य थाना को भेज दिया है ताकि शव की पहचान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...