कटिहार, नवम्बर 16 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई पुलिस ने दैचन रेलवे गेट के समीप से एक युवक के शव को शनिवार की सुबह बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। बरामद शव के बारे में यह आशंका जताई जा रही है ट्रैन से गिरकर उसकी मृत्यु हुई है। इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मृत युवक के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार वह असम राज्य निवासी था। उसकी पहचान समाजुल पिता शेखिया साकिन कोकाडांगा जिला जोरहार के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गयीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...