कोडरमा, मई 10 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के यदूडीह रेलवे ट्रैक के समीप 45 वर्षीय अधेड का शव ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो सूचना पाकर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शमसुद्दीन खान सहित कई पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पैकेट से मोबाइल बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान बिहार राज्य के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सतनीया गांव निवासी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...