गोंडा, अगस्त 12 -- मोतीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में गोण्डा-मनकापुर रेल मार्ग पर गेट संख्या 250 सी आगे मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के बगल में मिला शव। बताया जाता है कि सुबह कुछ राहगीर रेलवे ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे कि बगल में जोर से दुर्गंध आने लगी। इस पर राहगीरों ने देखा तो झाड़ियों में एक छतविक्षत अवस्था में शव पड़ा था। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मोतीगंज थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने वहां उपस्थित लोगों से शव पहचान की शिनाख्त कराई लेकिन उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक के बगल में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। चेहरा क्षतविक्षत होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...