मऊ, दिसम्बर 1 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। उधर सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद गोहना थाना प्रभारी कमलाकांत वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिले शिशु को सुरक्षित कब्जे में लिया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने नवजात का प्राथमिक उपचार किया। शिशु की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मऊ जिला अस्पताल सदर रेफर कर दिया। उधर पुलिस टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...