सहारनपुर, जुलाई 16 -- देवबंद देवबंद में भायला-रणखंडी फाटक के बीच एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान घायल को अवस्था में पड़े युवक को देखने के लिए जब भीड़ एकत्र हो गई तभी एक युवक घायल को अपने साथ सीएचसी ले गया। गांव खजूरी निवासी अभिषेक ने भायला और रणखंडी फाटक के बीच भीड़ देख जब वह ट्रैक पर पहुंचा तो वहां गांव का ही एक युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था। अभिषेक ने युवक को पहचान उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। युवक की पहचान आशू के रुप में हुई। हालांकि गंभीर हालत के चलते यह पता नहीं चल पाया कि वह ट्रैक के पास कैसे पहुंचा और किस तरह घायल हुआ। हालांकि मौके पर मौजूद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी में जहां आशू के परिजन पहुंचे वहीं स्थिति की जानकारी के लिए...