बाराबंकी, दिसम्बर 17 -- दरियाबाद। एक दिन पूर्व पीआरवी द्वारा बचाया गया मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला। अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने डाउन ट्रैक पर युवक को पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। घायल युवक को एम्बुलेंस बुला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर भेजा गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान कोड़रा गांव निवासी वैभव (17) के रूप मे हुई। इस संबंध मे स्टेशन मास्टर शक्ति प्रताप ने बताया कि किशोर की दून एक्सप्रेस ट्रेन से घायल होने की सूचना मिली है। जिसे घायल अवस्था मे अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलेट द्वारा अस्पताल भिजवाया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...