हापुड़, फरवरी 14 -- पिलखुवा लाखन सैक्शन के मध्य गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते रेलवे फाटक शुक्रवार की रात को आठ बजे खोला जाएगा। इस दौरान वहां से निकलने वाले सैकड़ों लोगों को दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ा। पिलखुवा लाखन सैक्शन के मध्य रेलवे फाटक के मरम्मत का कार्य शुक्रवार की रात आठ बजे तक चलेगा। इस दौरान सैकड़ों लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन चालकों को निराश होकर वापस दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ा। उत्तर रेलवे सैक्शन इंजीनियर ने कहा कि समय से पूर्व फाटक के मरम्मत का कार्य होने पर जल्दी खोल दिया जाएगा। जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...