शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 321 मोक्षधाम क्रासिंग के निकट शुक्रवार देर शाम झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि रेलवे गेटमैन ने तुरंत स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक ने फायर ब्रिगेड को खबर दी, जो लगभग 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। अधिकारियों के अनुसार, आग की तीव्रता के कारण ट्रेन को तुरंत रवाना करना मुश्किल था, लेकिन किसी भी ट्रेन के आवागमन में बाधा नहीं आई। रेलवे और फायर विभाग ने आग की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...