मधुबनी, अप्रैल 24 -- जयनगर,एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम क्षत्र शाल सिंह जयनगर पहुंचकर नमो भारत ट्रेन उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। वे दोपहर स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे। तथा 24 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियो पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिये। नमो भारत ट्रेन को जयनगर से 11:40 बजे दोपहर पटना के लिए परिचालन को हरी झंडी दिखाई जाऐगी। वे हाजीपुर से विडो निरीक्षण वाहन से जयनगर तक रेलखंड का निरीक्षण भी किया। तथा स्टेशन नर्मिाण समेत अन्य कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश दिया। उनके साथ डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव, हाजीपुर जोन के पीसीसीएस इंदु रानी दुबे, पीसीएस अमरेश कुमार, पीसीओएम डा. मनोज कुमार, पीसीई सलेश वर्मा, सीनियर डीसीएम अन्नया स्मृति व अ...