प्रयागराज, अप्रैल 18 -- रेलवे ने ग्रीष्मकालीन ट्रेनें चलाने के लिए समयसारिणी जारी कर दी है। ट्रेन नंबर 04813-04814 भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार 23 अप्रैल से 25 जून और दानापुर से प्रत्येक गुरुवार 24 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। 04098-04097 आनंद विहार से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक मंगलवार और शुक्रवार को 24 फेरों के लिए चलाई जाएगी। वहीं, सीतामढ़ी से इसका संचालन बुधवार और शनिवार को 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04094-04093 आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार 24 अप्रैल से 10 जुलाई और जोगबनी से प्रत्येक शनिवार 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक संचालन किया जाएगा। 04155-04156 सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार 21 अप्रैल से 30 जून और उधना से प्रत्येक मंगलवार 22 अप्रैल से एक जुलाई तक संचालित की जायेगी। 09037-09038 उधना से रविवा...