भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशन, पटरी और यार्ड के आसपास के अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारी अतिक्रमण वाली जगह को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, हंसडीहा, जगदीशपुर, नाथनगर समेत कई अन्य रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अतिक्रमण वाले स्थान की सूची तैयार कर रहे हैं। भागलपुर में कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में भी अभियान चलाया जा चुका है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने मंगलवार को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...