सुल्तानपुर, जुलाई 9 -- चांदा, संवाददाता लखनऊ-वाराणसी रेल खण्ड के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन के साथ सोमवार रात स्कूटी सवार तीन युवकों ने जबरदस्ती बन्द रेलवे फाटक को खुलवाने के लिए मारपीट व गाली गलौज किया गया। जिसमे चांदा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है । चांदा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे फाटक पर तैनात पॉइंट्समैन विजय कुमार पुत्र अखिलेश ने कोतवाली चांदा में मंगलवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार रात करीब साढ़े नव बजे के बाद जैसे ही कोइरीपुर रेलवे के स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना पर रेलवे फाटक बन्द कर दिया तभी दस मिनट बाद एक स्कूटी सवार तीन युवक केबिन में आ गये और गाली गलौज देते हुए गेट खोलने का दबाव बनाने लगे। गेट न खोलने पर शर्ट फाड़कर मारने पीटने लगे शोर शराबा सुनक...