लातेहार, मई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में पानी की भारी किल्लत है। पानी की व्यवस्था नही होने से खिलाड़ियों के अलावे शादी में रेलवे क्लब बुक करने वाले लोगो को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जाता है कि रेलवे क्लब बुक तो कर लिया जाता है, लेकिन पर्याप्त ढंग से पानी की व्यवस्था समिति के द्वारा नही की जाती है। लोगो को पानी की अपने स्तर से व्यवस्था करनी पड़ती है। रेलवे क्लब परिसर में निर्मित जलमीनार खराब पड़ी हुई है। उसकी भी मरम्मत नही कराई जा रही है। रेलवे विभाग का नल भी दिखावा साबित हो रहा है। लोगो ने रेलवे क्लब में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने की मांग समिति के सदस्यों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...