लातेहार, सितम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रसिद्ध रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के दुर्गा पूजा मंडप का शेड और सड़क काफी जर्जर हो गए हैं। दुर्गा पूजा का शेड एक हिस्से में महीनों पहले टूट भी गया है। जब आंधी तूफान आया था। रेलवे विभाग के द्वारा उसके बदले में अब तक नया एल्वेस्टर शेड में नही लगाया जा सका है। हालांकि दुर्गा पूजा समिति ने नया एल्वेस्टर लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे क्लब में श्री दुर्गा पूजा देखने जाने की सड़क कई सालों से जर्जर है। रेलवे विभाग के द्वारा उसकी भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे श्रद्धलुओं को मां दुर्गा का दर्शन करने जाने में काफी दिक्कत होगी। रेल कर्मियो का कहना है कि सम्बन्धित रेलवे विभाग के अधिकारी से कई बार इस जर्जर सड़क का रिपेयर कराने का निवेदन किया गया। अभी कुछ महीने पहले कॉलोनी में सड़क का निर्म...