फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रेलवे कोर्ट में चोरी का असफल प्रयास किया गया। न्यायालय भवन के दरवाजे पर ताला लगा था। दरवाजा क्षतिग्रस्त था और कुंडा उखड़ा हुआ था। घटना को देखते हुए पुलिस की टीम ने जांच की। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। न्यायालय भवन से कोई भी सामान चोरी नही हुआ है। जीआरपी चौकी फतेहगढ़ में तैनात हेड कांसटेबल रामपाल सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी डयूटी तीन मई की शाम आठ बजे से रविवार की सुबह आठ बजे तक न्यायालय रेलवे कोर्ट की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। तीन मई की शाम 8:22 बजे न्यायालय सुरक्षा डयूटी के लिए रेलवे कोर्ट फतेहगढ़ परिसर में पहुंचा। रात करीब दो बजे तक न्यायालय परिसर के सामने पड़े टीन शेड में मौजूद था जिसके उपरांत न्यायालय की सुरक्षा को दृष्टिगगत रखते हुए मुख्...