लातेहार, सितम्बर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी की टूटी सड़क का अब तक रिपेयर नहीं कराया जा सका है। दुर्गा पूजा नजदीक भी आ रही है। उस टूटी सड़क से श्रद्धालुओं को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में श्री दुर्गा पूजा देखने जाने में काफी परेशानी होगी। रेल कर्मियों के अनुसार पूर्व एटीपी स्कूल के पास सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। रेलवे विभाग के कर्मियों के द्वारा ही पानी के पाइप को लेकर सड़क तोड़ी गई थी,लेकिन उस सड़क पर मिट्टी ,ईंट भर कर छोड़ दिया गया है। बारिश होने पर वहां दुर्घटना का भी भय बना रहता है। स्टेशन रोड के अलावे कई जगह मुख्य सड़क धंस गई है। विभाग के लोग इस तरफ से अपनी आंख मूंदे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...