मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने बीते सप्ताह ही रेलवे कॉलोनियों में सुविधा व सुरक्षा सुदृढ़ करने दिशा में आदेश जारी किया था। लेकिन इनके आदेश का अनुपानल करने में कॉलोनी इंस्पेक्शन ग्रुप (सीआईजी) टीम को फुर्सत नहीं मिल पायी है। टीम को 17 नवंबर को ही ईस्ट कॉलोनी, 19 नवंबर को रामपुर कॉलोनी और 20 नवंबर को दौलतपुर कॉलोनी का निरीक्षण करना था। लेकिन तीनों तिथियों को आगे बढ़ाकर 21 और 22 नवंबर की गयी। शनिवार को भी ये तिथि फेल हो गयी है। जमालपुर कारखाना के अधीन ईस्ट कॉलोनी, रामपुर, दौलतपुर और लोको रोड कॉलोनी शामिल है। सबसे दयनीय स्थिति रामपुर और दौलतपुर कॉलोनियों की है। यहां बजबजाती गंदगी और जाम नाली सहित सड़कों पर पसरी गंदगी के बीच कॉलोनीवासियों को जीवन जीने को विवशता है। जंगल-झाड़...