गाजीपुर, जुलाई 7 -- सैदपुर। आरपीएफ औड़िहार और अपराध सूचना शाखा (सीआईबी) ने संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह रेलवे ट्रैक की पटरी को चोरी कर नौ टुकड़े कर बेचने की फिराक में था। गिरफ्तार चोर की पहचान रिंकू अग्रहरी के रूप में हुई है, जो अम्बेडकरनगर का निवासी है और वर्तमान में वाराणसी में रह रहा था। औड़िहार जंक्शन के आरपीएफ टीम और सीआईबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तराव रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त भागने में कामयाब रहे। आरपीएफ औड़िहार के उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर रेल लाइन के किनारे रखे रेल लाइन के छोटे छोटे टुकड़ों को पिकअप वाहन पर लाद कर ले जा कर चलते फिरते कबाड़ियों को बेच देते थे। पिकअप लदे माल ...