जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। रेलवे में वरिष्ठ विज्ञापन निरीक्षक, लैब असिस्टेंट केमिस्ट, मुख्य विधि सहायक, सहायक अनुवादक कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एवं अन्य पद पर 311 लोगों की अनुबंध पर बहाली होगी। इससे 30 दिसंबर से 29 जनवरी तक 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी से विभिन्न रेलवे जोन ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है। बताया जाता है कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के अनुसार रेलवे में बीते दो वर्ष से लगातार विभिन्न पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू है। इससे सैकड़ो युवाओं ने हाल के दिनों में विभिन्न मंडल रेल मंडल में सेवा भी देने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...