वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रनिंग स्टॉफ ने 25 प्रतिशत माइलेज बढ़ोतरी सहित छह सूत्री मांगों के समर्थन में डीजल लॉबी पर प्रदर्शन किया। मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है। वंदेभारत बनारस-खुजराहो के क्रू मेम्बर ने भी विरोध किया। इस दौरान केपी यादव, रवीन्द्र यादव, राणा राकेश रंजन, प्रियरंजन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अनीश सिंह, गोपाल सिंह, कामेश्वर, सुमित मौर्या, अभिषेक सिंह, मनोज जायसवाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...