कोडरमा, नवम्बर 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। धनबाद से रेल विभाग के टीआई राणा चक्रवर्ती मंगलवार को हीरोडीह स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेल घेराबंदी का विरोध कर रहे दुकानदारों व ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने उनसे मांग किया कि 20 फिट जमीन घेराबंदी के बाहर रहने दिया जाए। उन्होंने छह फीट जमीन घेराबंदी से मुक्त रखने का आश्वासन दिया। मौके पर जमीन की मापी भी की गई। बातचीत के क्रम में महेश वर्णवाल, महादेव यादव,जमुना यादव, मुरलीधर यादव, रंजीत यादव, राजू यादव, पिंटू मोदी, विनोद यादव, महेंद्र यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...