मैनपुरी, मई 17 -- उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के वरिष्ठ विद्युत अभियंता निर्माण ने एसडीएम को पत्र लिखकर भोगांव जीएसएस खंड के कार्य में नगला खरा में बाधा डालने वाले किसानों को रोके जाने की बात कही है। शुक्रवार को वरिष्ठ बिजली अभियंता निर्माण उत्तर मध्य रेलवे कानपुर द्वारा भेजे गए पत्र में बताया कि 220 केवी रेलवे 3 फेज, डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन 400 केवी पीजीसीआईएल से 220/132 केवी भोगांव जीएसएस के खंड के कार्य में नगला खरा के किसानों द्वारा लगातार व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान नगला खरा के राकेश के अपने खेत में टावर नहीं लगने दे रहे हैं। पत्र में टावर लगना जनहित में आवश्यक है। इस कार्य को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लगातार मॉनिटर किए जाने की बात कही गई है। एसडीएम संध्या शर्मा ने तहसीलदार गौरव कुमार को तत्काल आवश्यक...