जौनपुर, नवम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। जौनपुर जंक्शन पर 2022 में लगाए गए 40 सीसीटीवी कैमरों में एक भी नहीं चल रहे हैं। ये कैमरे अप्रैल 2023 से बंद पड़े हैं लेकिन इसकी मरम्मत कराकर चालू करवाने की जहमत कोई अधिकारी नहीं उठा रहा है। इससे यह साबित होता है कि रेलवे के अधिकारी यात्री सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। यात्रियों के बीच भी इस बात की चर्चा है कि रेल विभाग यात्रियों के प्रति जिम्मेदार नहीं है। शनिवार को हिन्दुस्तान ने जौनपुर जंक्शन पर रेल यात्रियों से बात की तो ऐसा ही कुछ सामने आया। विभाग की हालत यह है कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद भी जौनपुर जंक्शन पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी चेत नहीं रहे हैं। वैज्ञानिक युग में सुरक्षा को लेकर इजाद किए गए संसाधनों में सीसीटीवी कैमरे का विशेष महत्व है...